धमतरी , नवम्बर 17 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीदी प्रक्रिया के दौरान 'टोकन तुहर हाथ' एप किसानों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। एप में तकनीकी गड़बड़ी के कारण कई किसानों का रकबा कम दर्ज हो रहा है, जिसके कारण उन्हें धान बेचने में कठिनाई आ रही है।

इसी समस्या को लेकर सोमवार को विभिन्न किसान संगठनों ने कलेक्टोरेट के सामने प्रदर्शन किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। किसानों का कहना है कि एप में गलत रकबा दिखाई देने से उनका टोकन नहीं निकल पा रहा है और खरीदी केंद्रों में धान बेचने की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

इस मामले में धमतरी मार्कफेड ने स्पष्ट किया है कि किसानों को अपने दस्तावेजों की शुद्धता के लिए चॉइस सेंटर में जाकर डेटा अपडेट करवाना होगा। वर्तमान में जिले में करीब पांच हजार किसानों का डेटा अपडेट किया जा चुका है, जबकि लगभग 29 हजार किसानों का डेटा सुधारना बाकी है।

किसानों ने मांग की है कि प्रशासन तकनीकी खामियों को जल्द दूर करे, ताकि धान खरीदी प्रक्रिया बिना बाधा के संचालित हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित