कोरबा , नवम्बर 18 -- छत्तीसगढ में कोरबा कलेक्टर अजीत वसंत ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि धान खरीदी जैसी आवश्यक सेवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही या बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसी कड़ी में ड्यूटी से अनुपस्थित रहने और खरीदी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने पर तीन समिति प्रबंधकों के खिलाफ प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की है।

छत्तीसगढ़ में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के तहत पूरे राज्य के साथ-साथ कोरबा जिले में 15 नवंबर से धान खरीदी सुचारू रूप से जारी है।

आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, छुरीकला के वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक दीपक सिंह कंवर ने शिकायत दर्ज की थी कि कर्मचारी अशोक कुमार दुबे ने जानबूझकर ड्यूटी से अनुपस्थित रहते हुए अन्य कर्मचारियों को भी कार्य से रोका। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध एस्मा (छत्तीसगढ़ अत्यावश्यक सेवा संधारण एवं विच्छिन्नता निवारण अधिनियम 1979) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन ने पहले ही चेतावनी दी थी कि खरीदी कार्य में बाधा डालना दंडनीय अपराध है।

वहीं, उप आयुक्त सहकारिता कार्यालय से सहकारी निरीक्षक भूपेन्द्र कुमार साहू ने आज बताया कि विकासखंड पाली स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समितियों में प्रभारी संस्था प्रबंधक नरेन्द्र कश्यप (निरधि) और कमल दुबे (चैतमा) ने आदेश के बावजूद धान खरीदी ड्यूटी में उपस्थिति नहीं दी। दोनों के विरुद्ध भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इन कर्मचारियों की अनुपस्थिति से खरीदी कार्य प्रभावित हो रहा था।

कलेक्टर ने सभी समितियों में नोडल अधिकारी नियुक्त करने और सब-डिवीजन स्तर पर प्रशिक्षण आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार शासकीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाकर खरीदी कार्य को हर स्थिति में सुचारू रखा जाए।

कलेक्टर ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि हाथी प्रभावित क्षेत्रों में यदि डिलीवरी ऑर्डर जारी हो चुका है, तो ऐसे क्षेत्रों से धान का उठाव प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। इन क्षेत्रों में अतिरिक्त सतर्कता रखने को भी कहा गया है।

धान खरीदी कार्यों की निगरानी हेतु अनुभाग स्तर पर अनुविभागीय अधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिनमें कोरबा में सरोज महिलांगे, कटघोरा में तन्मय खन्ना (आईएएस) और पोड़ी-उपरोड़ा में तुलाराम भारद्वाज तथा पाली में सीमा पात्रे को नियुक्त किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित