सारंगढ़ , दिसंबर 23 -- छत्तीसगढ़ में सारंगढ जिला कलेक्टर डॉ. संजय कौन्नजे के निर्देश पर धान खरीदी व्यवस्था में पारदर्शिता बनाए रखने के उद्देश्य से कोसीर धान उपार्जन केंद्र में बिचौलियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान पुराने एवं मिलावटी धान को खपाने का प्रयास करते हुए बिचौलियों को पकड़ा गया।
मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार कोसीर धान उपार्जन केंद्र में आज 44 किसानों का लगभग 2000 क्विंटल धान खरीदी के लिए निर्धारित था। धान की गुणवत्ता जांच के दौरान नोडल अधिकारी को कुछ किसानों के धान पर संदेह हुआ। जांच में यह आशंका जताई गई कि किसानों के माध्यम से बिचौलियों द्वारा पुराना धान केंद्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा है।
मामले की सूचना तत्काल तहसीलदार शनि पैकरा को दी गई। मौके पर पहुंचकर तहसीलदार द्वारा की गई जांच में संदेह सही पाया गया। जांच के दौरान एक किसान ने स्वीकार किया कि वह धान दुकानदार से खरीदकर लाया था।
कार्रवाई करते हुए तीन किसानों का कुल 95 क्विंटल अवैध धान जप्त किया गया। वहीं छह किसानों का 209 क्विंटल 20 किलोग्राम धान, जिसमें कंकड़ एवं मिट्टी की मिलावट पाई गई, उसे वापस कर दिया गया।
संबंधित किसानों को धान की साफ-सफाई कर पुनः केंद्र में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
मौके पर पंचनामा तैयार कर लिया गया है तथा मामले में आगे की वैधानिक कार्रवाई जारी है। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निगरानी लगातार जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित