रायपुर , दिसंबर 07 -- छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने धान खरीदी व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं और उन्होंने कहा कि कि खरीदी शुरू हुए 20 दिन बीत चुके हैं, लेकिन सोसायटियों में अव्यवस्था जस की तस है।

श्री बैज ने कहा कि किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा, तौल केंद्रों में गड़बड़ी जारी है और पंजीयन की समस्या से अब भी लाखों किसान जूझ रहे हैं। बैज ने दावा किया कि करीब पांच लाख किसान पंजीयन के लिए सोसायटियों से लेकर तहसीलदार कार्यालय तक भटकने को मजबूर हैं, जबकि सरकार पूरी तरह बेफिक्र बनी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय की ओर से जारी विज्ञप्ति में श्री बैज ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों का धान खरीदने के बजाय सीमावर्ती राज्यों से सत्तारूढ़ दल के नेताओं के संरक्षण में बेतहाशा धान लाया जा रहा है और सोसायटियों में खपाया भी जा रहा है। इससे मंझोले और छोटे किसान सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं, जिन्हें रोजाना टोकन के लिए चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अब तक धान खरीदी की स्थिर और सुचारू व्यवस्था नहीं बना पाई है, जिससे किसानों का भरोसा कमजोर हो रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित