महासमुंद , दिसंबर 02 -- छत्तीसगढ के महासमुंद जिले में मंगलवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री दयाल दास बघेल ने बिरकोनी स्थित ग्रामीण सहकारी समिति में पहुंचकर धान खरीदी व्यवस्था का निरीक्षण किया और किसानों से सीधी बात की।

श्री बघेल ने केंद्र में संचालित प्रक्रियाओं जिनमें धान की तौल, नमी माप और स्टॉक प्रबंधन का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं और सुझावों को जाना। किसानों ने खरीदी व्यवस्था, तौल प्रक्रिया और परिवहन से संबंधित मुद्दों को मंत्री के समक्ष रखा, जिन पर उन्होंने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।

इस मौके पर महासमुंद विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा, जिला कलेक्टर सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

खाद्य मंत्री इसके बाद झलप के धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करेंगे तथा बसना के गढ़फुलझर में आयोजित एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित