धमतरी , नवम्बर 21 -- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी व्यवस्था का जायजा लेने शुक्रवार सुबह धमतरी जिले की प्रभारी सचिव शम्मी आबिदी ने विभिन्न खरीद केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान कुरूद, आमदी, संबलपुर सहित सात से अधिक खरीदी केंद्रों में उन्होंने व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की।
निरीक्षण के दौरान कुछ केंद्रों में अव्यवस्था देखने पर सचिव ने नाराज़गी जताई और संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि खरीदी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सुश्री आबिदी ने खरीद केंद्रों में मौजूद किसानों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं और बेहतर व्यवस्था के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो और खरीदी प्रक्रिया सुचारू व पारदर्शी रूप से संचालित की जाए।
प्रभारी सचिव के इस निरीक्षण से खरीदी केंद्रों में सक्रियता बढ़ी है और अधिकारियों में व्यवस्था सुधारने की तत्परता दिखाई दे रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित