धमतरी , नवंबर 07 -- छत्तीसगढ़ प्रदेश में 15 नवंबर से धान खरीदी प्रारंभ होने वाली है जिसे लेकर धमतरी जिले में तैयारियाँ जोरों पर हैं लेकिन सहकारी समिति के कर्मचारियों के अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठने से धान खरीदी में बाधा आ सकती है।
जिले में कुल 100 धान उपार्जन केंद्र बनाए गए हैं। इस संबंध में कलेक्टर अबीनाश मिश्रा ने नोडल अधिकारियों की बैठक लेकर किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं दूसरी ओर गत तीन नवंबर से सहकारी समिति के कर्मचारी अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं की जातीं, वे धान खरीदी कार्य का बहिष्कार जारी रखेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित