कोंडागांव , नवंबर 09 -- छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत होने वाली धान खरीदी की तैयारी का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी नूपुर राशि पन्ना ने रविवार को ग्राम पंचायत मसौरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे किसानों के पंजीयन कार्य का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को पंजीयन कार्य को शीघ्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पंचायत भवन में उपस्थित किसानों से चर्चा की और पंजीयन के दौरान आ रही तकनीकी व प्रशासनिक कठिनाइयों की जानकारी ली। उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को धान खरीदी केंद्रों पर किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए सभी स्तर पर तैयारी समय रहते पूरी कर ली जाए।

कलेक्टर ने यह भी कहा कि ऑनलाइन पंजीयन प्रक्रिया में यदि तकनीकी अड़चनें उत्पन्न हो रही हैं, तो उनकी अलग से सूची बनाकर शासन की तकनीकी टीम को भेजी जाए, ताकि इनका त्वरित समाधान कराया जा सके। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों को पंजीयन की प्रक्रिया की सही जानकारी और मार्गदर्शन दिया जाए, जिससे कोई भी पात्र किसान पंजीयन से वंचित न रहे।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायत में धान खरीदी केंद्र की भौतिक व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा कहा कि खरीदी के समय तौल मशीन, बारदानों की उपलब्धता, बिजली और पेयजल की व्यवस्था जैसे सभी बिंदुओं पर पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) अजय उरांव, तहसीलदार मनोज रावटे, खाद्य अधिकारी नवीन श्रीवास्तव, जिला विपणन अधिकारी लोकेश देवांगन सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित