कोण्डागांव , नवम्बर 07 -- अखिल भारतीय किसान महासभा, जिला कोण्डागांव ने वर्ष 2025 से ग्राम कबोंगा में धान खरीदी का उप केंद्र संचालित करने की मांग को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। किसानों ने डीएनके मैदान में एकत्र होकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन के पश्चात तहसीलदार के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम संबोधित किया गया है।
किसान महासभा के जिला अध्यक्ष दिनेश मरकाम और किसान नेता अर्जुन नेताम के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने भाग लिया। इस दौरान सरादू सोढ़ी, छबीलाल नेताम, पुनउराम सोरी, राजू वट्टी, शिवराम सोरी, नंदू नेताम, सिरनाथ बघेल, दुआरू नेताम, मानकू नेताम, बालसाय नेताम, सूरज नेताम, बिरसिंग बघेल और दशरथ नेताम समेत बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित