चंडीगढ़ , अक्टूबर 02 -- कांग्रेस महासचिव एवं सांसद कुमारी सैलजा ने हरियाणा की मंडियों में धान की खरीद और उठान में हो रही देरी पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि इस समय मंडियों में लगभग चार लाख टन धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है, जिस पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। किसानों की मेहनत से उपजा धान खराब होने की कगार पर है, जबकि सरकार सिर्फ दावे कर रही है।

सुश्री सैलजा ने गुरुवार को बताया कि अब तक 5.30 लाख टन धान मंडियों में पहुंचा है, लेकिन 3.77 लाख टन की ही खरीद हुई है और उसमें से मात्र 89 हजार टन का उठान हो पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिक नमी का हवाला देकर किसानों को परेशान किया जा रहा है और मजबूरी में वे औने-पौने दाम पर निजी एजेंसियों को धान बेच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित