कपूरथला , अक्टूबर 30 -- पंजाब के कपूरथला जिले में धान की खरीद के चल रहे सीजन के दौरान निर्धारित लक्ष्य के 70 प्रतिशत के आंकड़े के निकट पहुंच गयी है।
उपायुक्त अमित कुमार पंचाल ने गुरुवार को बताया कि चल रहे सीजन के दौरान 820017 टन धान की आमदका लक्ष्य निर्धारित किया गया था तथा कल तक जिले की समूह मंडियों में 571818.44 टन धान की आमद दर्ज की गयी है। उन्होंने बताया कि 566005.31 टन धान विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदा जा चुका है तथा किसानों को निर्धारित समय के अंदर-अंदर 1308 करोड़ रुपये की अदायगी भी की जा चुकी है।
विभिन्न खरीद एजेंसियों द्वारा खरीदे धान के बारे में बताते हुए उपायुक्त ने कहा कि पनग्रेन द्वारा 207645.71 धान की खरीद दर्ज की गयी है, जोकि कुल खरीदे धान का 36 प्रतिशत बनता है। इसी तरह मार्कफेड द्वारा 166859.71 टन (29 प्रतिशत), पनसप द्वारा 137322.48 टन (24 प्रतिशत), पंजाब स्टेट वेयर हाउस कारपोरेशन द्वारा 53837.91 टन (नौ प्रतिशत) तथा निजी ट्रेडरों द्वारा 339.50 टन धान की खरीद की गयी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित