रायबरेली,02नवम्बर(वार्ता) उत्तर प्रदेश के रायबरेली के नसीराबाद इलाके में धान काटने की मशीन की चपेट में आकर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों से रविवार को मिली जानकारी के अनुसार नसीराबाद के गढ़ा मोड़ इलाके पर आज सुबह करीब 10 बजे मोटरसाइकिल सवार मां बेटे की धान काटने की मशीन की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोटरसाइकिल सवार एक परिवार के लोग कही जा रहे थे कि अचानक वह धान काटने की मशीन की चपेट में आ गए। जिससे मोटरसाइकिल सवार नीलेश (14) पुत्र शेषपाल और उसकी मां निर्मला देवी (40) पत्नी शेषपाल इस सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पहले सीएचसी पहुंचाया गया लेकिन उनकी गंभीर हालत देखकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ दोनो मां बेटे की मौत हो गयी।

अन्य सूत्रों के मुताबिक गाड़ी परिवार का मुखिया शेषपाल चला रहा था और वह भी घायल हुआ है जिसका इलाज चल रहा है।

पुलिस के मुताबिक धान काटने की हार्वेस्टर मशीन पुलिस ने कब्जे में ले ली है मगर उसका चालक फरार हो गया है। अभी फिलहाल पुलिस को तहरीर नही मिली है इसलिए मुकदमा दर्ज नही किया गया लेकिन शव कब्जे में लेकर पंचायत नामे की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के भेजा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित