पटना , अक्टूबर 04 -- बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार आने के बाद किसानों को धान और गेहूं की फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के उपर बोनस दिया जाएगा, साथ ही खेतों की सिंचाई पर खर्च होने वाली बिजली मुफ्त कर दी जाएगी।

इसके साथ ही विधानसभा में नेताप्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि उनकी सरकार बनने के बाद 'पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्षों को जनप्रतिनिधियों का दर्जा दे दिया जाएगा।

श्री यादव ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिहार में किसानों को धान और गेहूं की फसल एमएसपी से भी कम कीमत पर बेचनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने यह प्रण किया है कि उनकी सरकार बनते ही सुनिश्चित किया जाएगा कि बिहार के किसानों से धान और गेंहू एमएसपी पर खरीदा जाए और साथ ही उन्हें प्रति क्विंटल के हिसाब से बोनस भी दिया जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को एमएसपी से उपर धान की सरकारी खरीद पर प्रति क्विंटल 300 और गेँहू पर 400 रुपए बोनस दिया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके अलावा खेती की सिंचाई के लिए प्रयोग की जाने वाली बिजली भी फ्री कर दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जनता के बीच काम करने वाले पैक्स और व्यापार मंडल के अध्यक्षो को जनप्रतिनिधि का दर्जा दिया जाएगा।

राजद के नेता ने अपनी घोषणाओं के क्रम में कहा कि उन्होंने पहले ही माई-बहन मान योजना के तहत ढाई हजार प्रतिमाह महिलाओँ की घोषणा कर रखी है और 14 नवंबर मकर संक्रांति को उनकी सरकार की घोषणा होने के बाद सभी के खाते में एक साल की राशि तीस हजार रुपये एकमुश्त भेज दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित