चंडीगढ़ , अक्टूबर 15 -- हरियाणा के कुरुक्षेत्र में धान का उठान न होने से नाराज किसानों ने कल शाम उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना शुरू कर दिया।

किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी भी किसानों के साथ लघु सचिवालय पहुंचे और वहीं धरने पर बैठ गये। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। जानकारी के अनुसार, किसानों ने अपनी-अपनी धान की ट्रॉलियां लेकर लघु सचिवालय का रुख किया। किसानों का कहना है कि उनकी धान की खरीद नहीं हो रही है, जिससे वे परेशान हैं और मजबूरन यहां प्रदर्शन करने पहुंचे हैं।

श्री चढूनी ने आरोप लगाया कि प्रशासन उनके साथ भेदभाव कर रहा है और उनकी दुकान से उठान नहीं किया जा रहा है। इसी मुद्दे को लेकर उन्होंने डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया।

धरने के दौरान प्रशासन और किसानों के बीच तनावपूर्ण स्थिति बन गयी। ऐसे आरोप लगाये गये हैं कि बहस के दौरान श्री चढूनी ने जिला खाद्य एवं आपूर्ति निरीक्षक (डीएफएससी) को थप्पड़ मार दिया। इसके बाद माहौल और गरम हो गया, जिसके कारण पुलिस ने श्री चढूनी और कई किसानों को गिरफ्तार कर लिया।

श्री चढ़ूूनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होता, उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने प्रदेशभर के किसानों से अपील की है कि वे अपना धान लेकर कुरुक्षेत्र लघु सचिवालय पहुंचे।

उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर वे कई बार अधिकारियों से मिल चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। यही वजह है कि उन्हें धरने पर बैठना पड़ा।

पुलिस ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर मोर्चा संभाल लिया है और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित