हरिद्वार, नवंबर 11 -- उत्तराखंड में राम मंदिर रुड़की में धर्म जागरण समन्वय के संस्कृति आयाम द्वारा आयोजित पुरोहित समागम में श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी मंगलवार को मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। दीप प्रज्वलन, मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और अतिथियों के सम्मान के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
बीकेटीसी अध्यक्ष द्विवेदी ने कहा कि उत्तराखंड ने 25 वर्षों की विकास यात्रा में अनेक ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने 38वें राष्ट्रीय खेलों में 103 पदक जीतकर नया रिकॉर्ड बनाया है, जबकि समान नागरिक संहिता लागू कर एक आदर्श राज्य के रूप में पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति, युवा शक्ति, आंदोलनकारियों और प्रवासी उत्तराखंडियों के सहयोग से एक आत्मनिर्भर, उन्नत और आदर्श उत्तराखंड का निर्माण किया जा रहा है। द्विवेदी ने पुरोहित समाज को सनातन संस्कृति का संरक्षक बताते हुए कहा कि यह समाज सदैव ज्ञान, संस्कार और धर्म का दीप प्रज्वलित करता आया है। उन्होंने आगामी 2027 हरिद्वार कुंभ को भव्य, दिव्य और विश्वस्तरीय आयोजन बनाने का आह्वान किया।
समागम में अवधूत मंडल आश्रम के महामंडलेश्वर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश जी महाराज, शोभाराम प्रजापति, दीपक गुलाटी, पंडित कैलाश सेमवाल, पद्मगिरी, लोकेन्द्र त्यागी, ओम जी वैदिक और किसलय कुमार ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में सभासद अल्का सैनी, दीपा कौशिक, ऋषि सेनी, आलोक तोमर, राजीव जी, आचार्य रजनीश शास्त्री और संजय पालीवाल आदि उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित