जयपुर , अक्टूबर 09 -- केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धमेन्द्र प्रधान मुख्य अतिथि राजस्थान की राजधानी जयपुर में स्थित मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनआईटी) के 19वें दीक्षांत समारोह में शनिवार को मुख्य अतिथि होंगे।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नारायण प्रसाद पाढ़ी गुरुवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि एमएनआईटी परिसर में पूर्वाह्न 11 बजे आयोजित समारोह में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रो पाढ़ी ने बताया कि इस दौरान शैक्षणिक सत्र 2024-25 के विद्यार्थियों को बी टेक , बी आर्क , एमटेक, एम प्लान, एमबीए, एमएससी तथा पीएचडी की उपाधियां प्रदान की जायेगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2024-25 में 769 बीटेक, 59 बी आर्क, 228 एमटेक एवं 16 एम प्लान की उपाधियां प्रदान की जायेगी। भौतिकी, रसायन और गणित विषयों में 105 छात्रों को एमएससी की उपाधि तथा 55 छात्रों को एमबीए की उपाधि दी जायेगी।

उन्होंने बताया कि एक उपलब्धि के रुप में इस वर्ष 153 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधियां दी जायेगी जो अब तक की सर्वाधिक संख्या है। इस प्रकार इस दौरान कुल 1385 उपाधियां दी जायेगी जिनमें 828 स्नातक, 404 स्नातकोतर तथा 153 डक्टरेट उपाधियां शामिल है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष लगभग 27 प्रतिशत छात्राएं उपाधि प्राप्त करेगी जो समावेशी शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के बीटेक, बीआर्क, एमटेक, एम प्लान, एमबीए एवं एमएससी पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले 20 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। निदेशक का स्वर्ण पदक यांत्रिक अभियांत्रिकी संकाय के बीटेक छात्र विदित अवस्थी को प्रदान किया जायेगा। इस वर्ष स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले स्नातक विद्यार्थियों में आधी संख्या छात्राओं की है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 30 से अधिक दिव्यांग विद्यार्थी भी स्नातक की उपाधि प्राप्त कर रहे हैं।

प्रोफेसर पाढ़ी ने बताया कि एमएनआईटी जयपुर के इतिहास में 77 अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थी विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित