मुंबई , नवंबर 24 -- बॉलीवुड के अभिनय सम्राट दिवंगत दिलीप कुमार दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र की पर्सनालिटी के कायल थे।
सत्तर के दशक में हुये एक सर्वेक्षण के दौरान धर्मेन्द्र को विश्व के खूबसूरत व्यक्तियों में शामिल किया गया था। दिलीप कुमार भी धर्मेन्द्र की पर्सनालिटी के कायल थे। उन्होंने कई बार उनकी तारीफ की है। दिलीप कुमार ने धर्मेंद्र की अच्छी पर्सनैलिटी, चेहरे की बनावट और मुस्कान की तारीफ करते हुए कहा था कि वह अगले जन्म में धर्मेंद्र जैसी शख्सियत पाना चाहते हैं।
वर्ष 1997 में धर्मेंद्र को फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड उन्हें दिलीप कुमार ने दिया था। उन्होंने कहा था कि धर्मेंद्र की पर्सनैलिटी के आगे कोई मुकाबला नहीं कर सकता।दिलीप कुमार ने उनकी पर्सनैलिटी की जम कर तारीफ की थी।
अवॉर्ड सेरेमनी में दिलीप कुमार ने कहा था,"जब भी मैं भगवान से मिलूंगा, तो मैं उनसे अपनी एक ही शिकायत ज़रूर शेयर करूंगा उन्होंने मुझे धर्मेंद्र जितना हैंडसम क्यों नहीं बनाया।
धर्मेंद्र और दिलीप कुमार एक दूसरे के साथ बेहद अच्छा रिश्ता साझा करते थे। एक बार धर्मेंद्र ने कहा था कि ऐसा लगता है कि वह और दिलीप कुमार एक ही मां से पैदा हुए बेटे हैं। धर्मेंद्र, दिलीप को अपना बड़ा भाई मानते थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित