अंबिकापुर , अक्टूबर 25 -- ) सरगुजा संभाग के अंबिकापुर में छठ पर्व की धूम हर साल देखते ही बनती है, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं में व्यवस्था को लेकर नाराज़गी चरम पर है। शहर के शंकर घाट तक जाने वाली मुख्य सड़क की हालत इतनी बदतर हो चुकी है कि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। छठ पूजा के पूर्व शनिवार को स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने प्रदर्शन किया और जर्जर मार्ग की मरम्मत की मांग की।
गौरतलब है कि अंबिकापुर के विधायक राजेश अग्रवाल छत्तीसगढ़ सरकार में संस्कृति, पर्यटन, धर्मस्व एवं धार्मिक न्यास विभाग के कैबिनेट मंत्री हैं। जनता को उम्मीद थी कि धार्मिक पर्वों और सांस्कृतिक आयोजनों की तैयारियों में उनके क्षेत्र का विशेष ध्यान रखा जाएगा, लेकिन छठ पर्व के ठीक पहले तक सड़क की मरम्मत न होना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी निराशा का कारण बना हुआ है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित