हरिद्धार , नवंबर 30 -- उत्तराखंड में धर्मनगरी हरिद्धार को स्वच्छ, साफ एवं मॉडल जनपद बनाने हेतु चल रहा व्यापक स्वच्छता अभियान रविवार को लगातार बारहवें दिन भी जारी रहा।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सभी जिलास्तरीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे धरातल पर पहुंचकर अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई की नियमित निगरानी करें तथा स्वच्छता व्यवस्था को और बेहतर बनाएं।

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में आज शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों और राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी विशेष सफाई अभियान चलाया गया।

बीएचईएल नगर प्रशासक एवं संपदा अधिकारी संजय पवार ने अवगत कराया कि चिन्माया चौराहे से सिडकुल मार्ग तक डिवाइडर पर पेंटिंग तथा सफाई कार्य एक साथ संचालित किए जा रहे हैं।

एनएचएआई के अधिशासी अभियंता अतुल शर्मा ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा किए गए निरीक्षण के बाद शंकराचार्य चौक के आसपास डिवाइडर से लगी मिट्टी एवं कूड़े-कचरे की सफाई पूर्ण कर दी गई है, तथा आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।

ए.एम.ए जिला पंचायत ने जानकारी दी कि ज्वालापुर रेड लाइट चौक से बहादराबाद ग्रामीण सर्विस रूट तक सफाई एवं पॉलीथिन-प्लास्टिक कचरे के निस्तारण की कार्रवाई की जा रही है।

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की मंशा धर्मनगरी हरिद्वार को पूरी तरह स्वच्छ, क्लीन एवं आदर्श जनपद के रूप में विकसित करने की-अब धरातल पर दिखने लगी है। शहर से लेकर गांवों तक सफाई अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है तथा सभी अधिकारी स्वयं मौके पर जाकर इसकी निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी स्वयं भी अभियान की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित