रायगढ़ , अक्टूबर 04 -- विजयदशमी के दिन हुई एक युवक की संदिग्ध मौत को लेकर शनिवार को धरमजयगढ़ क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। खम्हार गांव के सैकड़ों ग्रामीण शनिवार को शव लेकर धरमजयगढ़ मुख्यालय पहुंचे और न्याय की मांग करते हुए प्रदर्शन किया।

घटना के अनुसार, खम्हार गांव निवासी नरेश राठिया विजयदशमी के दिन सड़क हादसे में घायल दो लोगों के साथ संजीवनी 108 वाहन में अटेंडर के रूप में बैठा था। बताया गया कि वाहन को अस्पताल पहुंचना था, लेकिन नरेश खुद अस्पताल नहीं पहुंचा। लगभग 20 मिनट बाद डॉयल 112 की टीम ने नरेश को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

ग्रामीणों का कहना है कि नरेश की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है और 108 से 112 में उसके पहुंचने की पूरी कहानी रहस्यमय है। ग्रामीणों ने इस घटना की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र न्याय नहीं मिला तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

धरमजयगढ़ थाना परिसर में देर शाम तक गहमा-गहमी का माहौल बना रहा। एसडीएम और एसडीओपी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की और मामले की जांच का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित