अलवर, सितम्बर 26 -- राजस्थान में अलवर के सूचना का अधिकार (आरटीआई) एवं सामाजिक कार्यकर्ता हैदर अली प्रशासन की ओर से धरना देने की अनुमति नहीं मिलने पर शुक्रवार काे वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने सरकारी क्वार्टर स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गया।
हैदर अपने साथ माइक, स्पीकर और कागजों की पोटली लेकर चढ़ा। बीच-बीच में कागज फेंककर आमजन को बताता रहा कि टंकी पर चढ़ने का कारण प्रशासन की ओर से धरना देने की अनुमति नहीं देना है। यह बात स्पीकर पर भी बोलता रहा। करीब तीन घंटे तक वह टंकी पर चढ़ा रहा।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे समझाने का प्रयास किया। तहसीलदार रश्मि शर्मा भी वहां पहुंच गयीं और उसे समझाया। उसके बाद वह टंकी से उतरा और अपना मांग पत्र सौंपा। उतरते ही कोतवाली पुलिस ने उसको अपनी हिरासत में ले लिया और अपने साथ ले गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित