धमतरी , दिसंबर 25 -- छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले का मामला अभी शांत नहीं हुआ कि गुरुवार को धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में एक धर्मान्तरित बुजुर्ग महिला के अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की स्थिति बन गयी।

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बोराई निवासी साहू समाज की बुजुर्ग महिला ने कुछ वर्ष पूर्व ईसाई धर्म अपनाया था। महिला के निधन के बाद परिजन ईसाई रीति-रिवाज से शव को दफनाने के लिए गांव पहुंचे, जहां स्थानीय हिंदू समाज के लोगों ने इसका विरोध किया।

गांव में बढ़ते विरोध और तनाव की स्थिति को देखते हुए परिजन महिला के शव को नगरी लेकर पहुंचे। मामले की गंभीरता को भांपते हुए पुलिस एवं प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित