धमतरी , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के लोगों को रायपुर तक बड़ी रेल लाइन की सुविधा के लिए अभी और इंतजार करना होगा। अब इस रेल लाइन का काम दिसंबर में नहीं बल्कि जनवरी के अंत या फिर फरवरी 2026 की शुरुआत तक पूरी हो पाएगी।

गौरतलब है कि वर्ष 2018 में तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल ने धमतरी-रायपुर बड़ी रेल लाइन परियोजना की घोषणा की थी। सात साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी यह परियोजना पूरी नहीं हो सकी है। पहले कोविड लॉकडाउन ने गति रोकी, और अब काम की सुस्ती के कारण इसकी डेडलाइन बार-बार आगे बढ़ रही है।

करीब 70 किलोमीटर लंबे इस रेल ट्रैक में अभी भी लगभग 15 किलोमीटर हिस्से में पटरियां बिछाई जानी बाकी हैं। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि काम तेजी से चल रहा है लेकिन वास्तविकता कुछ और ही बयां कर रही है।

धमतरी के लोग इस रेल लाइन के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका मानना है कि रेल सुविधा शुरू होने से रायपुर तक का सफर सस्ता और सुविधाजनक होगा, साथ ही व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित