धमतरी , अक्टूबर 24 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी।

हादसा उस वक्त हुआ जब तीन युवक नवापारा से अपने गांव चमसूर लौट रहे थे। रास्ते में नवागांव स्थित शीतला मंदिर के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर रखा कांच का सामान टूट गया और उसका एक टुकड़ा सीधे बाइक सवार ज्ञानचंद निषाद के सीने में जा धंसा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद बाइक चला रहा दूसरा युवक घबराकर मौके से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल युवक को नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित