धमतरी, सितंबर 29 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत कोस्टा पारा नंदी चौक निवासी 16 वर्षीय किशोरी जो कक्षा 11वीं की छात्रा थी, ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार, युवती नवरात्र के अवसर पर नौ दिन का उपवास रखी हुई थी। रविवार की रात परिवार के सदस्य गरबा-डांडिया खेलने गए थे। जब वे घर लौटे तो युवती का शव कमरे के भीतर चुनरी के फंदे के साथ मिला। आशंका जताई जा रही है कि छात्रा ने पंखे से चुनरी बांधकर फांसी लगाई होगी।

फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। मामले की जांच पुलिस कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित