धमतरी , दिसंबर 08 -- छत्तीसगढ के धमतरी जिला प्रशासन की पहल 'प्रोजेक्ट तेजस्विनी' के तहत सोमवार को गर्ल्स स्कूल में जगती फाउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में छात्राओं को सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर सहित महिलाओं में होने वाली गंभीर बीमारियों और उनसे बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
जिला प्रशासन द्वारा वर्तमान में तीन स्कूलों में स्वास्थ्य जागरूकता संबंधी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने बताया कि इस पहल को व्यापक स्वरूप देने के लिए जनवरी में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें महिलाओं को माहवारी स्वास्थ्य और कैंसर से बचाव के महत्वपूर्ण उपाय बताए जाएंगे।
कार्यक्रम में धमतरी जिला प्रशासन की टीम, जगती फाउंडेशन के प्रतिनिधि तथा रामकृष्ण हॉस्पिटल के डॉक्टर मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित