धमतरी , दिसंबर 17 -- ) छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के सेमरा गांव में बुधवार सुबह टहलने निकले 84 वर्षीय बुजुर्ग चोवाराम को तेज रफ्तार हाईवा वाहन ने कुचल दिया, जिसके कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
घटना के बाद चालक वाहन को घटनास्थल पर छोड़कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि ठंड के मौसम में सुबह के समय घने कोहरे के कारण सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह के वक्त पैदल घूमने निकलने वाले लोगों के लिए यह मार्ग पहले से ही जोखिम भरा माना जाता रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही भाखरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और स्थानीय लोगों ने सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित