धमतरी , दिसंबर 05 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रजिस्ट्री मूल्य में की गई वृद्धि के विरोध में ज़मीन कारोबारियों का पांचवे दिन भी थाली बजाकर विरोध प्रदर्शन करना जारी रहा।
प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने थाली बजाकर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि बढ़े हुए रजिस्ट्री मूल्य से मध्यम वर्गीय परिवारों पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ पड़ेगा।
कारोबारियों का कहना है कि रजिस्ट्री दरों में की गई वृद्धि अव्यवाहारिक है, जिसके कारण आम नागरिकों के लिए भूमि क्रय-विक्रय करना कठिन हो जाएगा। धरने के चलते रजिस्ट्री कार्यालय के कार्यों पर भी प्रभाव पड़ रहा है और कई प्रक्रियाएं बाधित हो रही हैं।
प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि जब तक सरकार रजिस्ट्री मूल्य में कमी नहीं करती, तब तक वे इसी तरह विरोध जारी रखेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि शासन जल्द ही इस मामले पर सकारात्मक समाधान निकालेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित