धमतरी , अक्टूबर 16 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में नगर निगम के यूनिपोल पर लगे कांग्रेस नेताओं के विज्ञापन को लेकर नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। विपक्ष में बैठी कांग्रेस अब अपनी ही रणनीति में उलझती दिख रही है।

दरअसल, हाल ही में शहर में निगम द्वारा यूनिपोल लगाए गए हैं जिन्हें एक निजी एजेंसी को ठेके पर दिया गया है। इन यूनिपोल्स के विरोध में कांग्रेस ने पहले हादसों की आशंका का हवाला देते हुए कड़ा विरोध दर्ज किया था लेकिन अब यूनिपोल लगने के बाद पहली विज्ञापन बुकिंग खुद कांग्रेसियों ने की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित