धमतरी , अक्टूबर 31 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी में खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग ने दो बड़ी कार्रवाइयाँ में 'अपना एक्वा' ब्रांड नाम से बिकने वाले मिनरल वाटर निर्माता पर एक लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। वहीं दूसरी कार्रवाई में एरिस्टो प्रोटीन पाउडर के निर्माता, डीलर और मेडिकल स्टोर पर कुल 2 लाख 25 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

विभागीय अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई गुणवत्ता मानकों के उल्लंघन और अमानक उत्पाद बेचने के मामले में की गई है।बताया जा रहा है कि प्रोटीन पाउडर, जो शरीर को मज़बूत करने का दावा करता है लेकिन उच्च तकनीक वाली प्रयोगशाला में जाँच के दौरान अमानक पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित