धमतरी , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में हुई बेमौसम बारिश किसानों के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं साबित हो रही है। खेतों में तैयार धान भीग जाने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। बारिश के कारण फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

किसानों का कहना है कि भीगे हुए धान के सुरक्षित रखरखाव में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं, जिससे सीधा आर्थिक नुकसान होने की संभावना है। इसके साथ ही खेतों में नए प्रकार के कीट प्रकोप की समस्या भी बढ़ती जा रही है। किसानों ने बताया कि इस बार कीटनाशक दवाएं भी असर नहीं दिखा पा रही हैं, जिससे फसलें लगातार प्रभावित हो रही हैं।

बेमौसम बारिश और कीट प्रकोप की दोहरी मार झेल रहे किसान अब सरकार से राहत और सहायता की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित