धमतरी , नवम्बर 12 -- ) छत्तीसगढ में धमतरी जिले के कुरुद नगर में मंगलवार देर रात चोरों ने पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे एसडीओपी दफ्तर से सटे तीन दुकानों के ताले तोड़ दिए। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चोर मोटरसाइकिल से आये और दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करते नजर आ रहे हैं।

यह घटना लगभग रात 2:30 बजे की बताई जा रही है। पुलिस ने बताया गया कि चोरों ने तीन अलग-अलग दुकानों से नगदी और सामान चोरी कर फरार हो गये। आश्चर्यजनक बात यह रही कि यह चोरी पुलिस दफ्तर के बिल्कुल पास हुई, जिससे पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए कुरुद में पदस्थ एसडीओपी रागिनी तिवारी ने कहा कि "रात करीब 2:30 बजे चोरी की यह घटना हुई है। पुलिस टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश की जा रही है।"फिलहाल कुरुद पुलिस आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है और आसपास के क्षेत्रों में संदिग्धों की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित