धमतरी , नवंबर 08 -- छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटगांव में एक महिला ने शनिवार सुबह आत्मदाह कर अपनी जान दे दी।
मृतका की पहचान राधा बाई (35) के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राधा बाई लंबे समय से शारीरिक बीमारी से जूझ रही थी। बताया जा रहा है कि इसी मानसिक तनाव के चलते उसने अपने ही घर में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली। घटना के समय घर में कोई नहीं था। जब पड़ोसियों ने धुआं उठते देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही रुद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित