धमतरी , जनवरी 08 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के मगरलोड जनपद क्षेत्र में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी शिक्षक बने आठ कर्मचारियों को शिक्षा विभाग ने गुरवार को नौकरी से बर्खास्त कर दिया। छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन सभी शिक्षकों की नियुक्ति अवैध पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है।

जानकारी के अनुसार, वर्ष 2007 में शिक्षाकर्मी भर्ती प्रक्रिया के दौरान इन आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर सरकारी नौकरी हासिल की थी। प्रारंभिक तौर पर मामला सामने नहीं आया, लेकिन बाद में आरटीआई के तहत जब संबंधित शिक्षाकर्मियों के दस्तावेजों की प्रतियां निकाली गईं, तब फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।

इसके बाद लंबे समय तक चली विभागीय जांच में यह प्रमाणित हुआ कि अधिकांश नियुक्तियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई थीं। जांच पूरी होने के बाद अब शिक्षा विभाग ने कार्रवाई शुरू करते हुए आठ शिक्षकों को सेवा से बाहर कर दिया है।

गौरतलब है कि ये सभी आरोपी शिक्षाकर्मी पद पर नियुक्त होने के बाद करीब 18 वर्षों तक विभाग में कार्यरत रहे और इस दौरान पदोन्नति पाकर प्रधान पाठक के पद तक पहुंच चुके थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित