धमतरी , नवंबर 17 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के प्रसिद्ध पैथोलॉजिस्ट दिलीप राठौर के निवास में सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में कुछ लोग घुस आए। दो गाड़ियों में पहुंचे इन लोगों ने स्वयं को आयकर विभाग के अधिकारी बताया और घर में रखे जेवरात तथा पैसों की जानकारी ली।
डॉ. राठौर को उनके व्यवहार पर शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही संदिग्ध व्यक्ति बिना औपचारिक कार्रवाई किए वहां से चुपचाप चले गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित