धमतरी , दिसंबर 12 -- छत्तीसगढ के धमतरी जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल खड़े करने वाली एक बड़ी घटना उस वक्त सामने आई है जब गुरुवार रात सिहावा चौक के समीप प्रसूता महिला को लेकर आ रही 108 एंबुलेंस अचानक बीच सड़क में खराब हो गई।
शुक्रवार सुबह यह जानकारी मिली। बताया गया कि नगरी की ओर से जिला अस्पताल लाई जा रही प्रसूता महिला की एंबुलेंस की सस्पेंशन रॉड बीच रास्ते में ही टूट गई, जिसके कारण वाहन चौक पर ही खड़ा रहा। एंबुलेंस के खराब होने के बाद करीब आधे घंटे तक प्रसूता महिला वाहन में ही असहाय पड़ी रही। इसके बाद दूसरे वाहन को बुलाया गया और महिला को अस्पताल रवाना किया गया। गनीमत रही कि एंबुलेंस सड़क पर ही रुक गई थी, वरना किसी बड़े हादसे की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 सेवा की स्थिति पर गंभीर सवाल उठाए। लोगों का कहना था कि "जो वाहन लोगों की जान बचाने के लिए जाने जाते हैं, वही खुद बीमार हालत में चल रहे हैं। ऐसे वाहनों में यात्रा कर रहे मरीज हर पल खतरे से खेल रहे हैं," जिसका ज्वलंत उदाहरण यह घटना है।
इस घटना ने एंबुलेंस सेवा के रखरखाव और निगरानी पर कई गंभीर प्रश्न खड़े कर दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग की जिम्मेदारी है कि जल्द से जल्द इस तरह की लापरवाहियों पर रोक लगाई जाए, ताकि मरीजों की जिंदगी जोखिम में न पड़े।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित