धमतरी , दिसंबर 08 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में धान खरीद की रफ्तार तेज है लेकिन उठाव की धीमी प्रक्रिया ने केंद्रों में स्टॉक बढ़ा दिया है। 15 नवंबर से अब तक जिले के 100 केंद्रों में कुल 28,523 किसानों द्वारा लगभग 13 लाख क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।

हालांकि उठाव की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। अब तक केवल एक-दो केंद्रों से ही उठाव किया जा सका है, जिसके कारण अधिकांश केंद्रों में धान का भारी भंडार जमा हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित