धमतरी , अक्टूबर 02 -- ) छत्तीसगढ के धमतरी में बुधवार रात दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गयी और सात लोग घायल हो गये हैं।
पुलिस नके अनुसार पहली दुर्घटना चिटौद गांव के पास हुई, जहां तीन युवक एक ही मोटरसाइकिल से धमतरी में दुर्गा विसर्जन की झांकी देखने आ रहे थे। रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल की कार से भिडंत हो गयी। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
दूसरा हादसा धमतरी शहर के अंबेडकर चौक के पास हुआ। यहां एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोग घायल हो गए। इनमें से एक गंभीर रूप से घायल युवक को रायपुर रेफर किया गया है, जबकि बाकी घायलों का उपचार धमतरी के विभिन्न अस्पतालों में जारी है।
दोनों घटनाओं के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित