धमतरी , अक्टूबर 27 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के चटोद गांव में तीन दिन पहले हुई हत्या के मामले का पुलिस ने सोमवार को खुलासा करते हुये इस सनसनीखेज वारदात में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि इन तीनों आरोपियों ने अपने ही दोस्त की हत्या की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, मनीष कुमार दीपावली की छुट्टियों में अपने गांव करगा आया हुआ था। इसी दौरान उसके तीन पुराने दोस्तों ने उसे शराब पिलाने के बहाने चटोद-करगा पुल के पास बुलाया। वहां तीनों ने मिलकर मनीष की बेरहमी से हत्या कर दी और घटना को सड़क हादसा दिखाने के लिए मोटरसाइकिल समेत शव को पुल के नीचे फेंक दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित