धमतरी , दिसंबर 21 -- धमतरी से तीर्थ यात्रा के लिए निकले 54 यात्रियों की जान उस वक्त जोखिम में पड़ गई, जब उनकी बस का टायर बीच रास्ते में फट गया। इस हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ लेकिन यात्रियों में दहशत फैल गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, धमतरी के 54 यात्रियों ने एक विज्ञापन के माध्यम से टूर-ट्रेवल्स संचालक से तीर्थ यात्रा के लिए अनुबंध किया था। यात्रा के दौरान प्रयुक्त बस अत्यंत जर्जर हालत में थी और बार-बार रास्ते में खराब होती रही। यह बस फिंगेश्वर क्षेत्र स्थित सतगुरु ट्रेवल्स की बताई जा रही है।
यात्रियों का आरोप है कि यात्रा के दौरान बस कई बार बंद हुई और एक स्थान पर अचानक टायर फट गया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सुरक्षा को लेकर आशंकित यात्री पूरी रात और लगभग 24 घंटे तक इधर-उधर भटकते रहे, जिसके बाद वे यात्रा बीच में ही छोड़कर वापस धमतरी लौट आए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित