धमतरी , दिसंबर 04 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लागू नई रजिस्ट्री गाइडलाइन के विरोध में जमीन कारोबारी लगातार तीसरे दिन हड़ताल पर रहे। प्रदर्शनकारी कारोबारियों ने वित्त मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ।
गत सोमवार से गांधी मैदान में कारोबारियों का प्रदर्शन चर्चा का विषय बना हुआ है। कारोबारियों ने भैंस के आगे बीन बजाकर शासन-प्रशासन के खिलाफ अपना अनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शन का यह अनोखा तरीका लोगों का आकर्षण केंद्र बना रहा।
कारोबारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को दोहराते हुए नई रजिस्ट्री गाइडलाइन दरों को तत्काल कम करने को कहा है। जिले में बढ़ी हुई दरों से भू-अभिलेख और रजिस्ट्री से जुड़े काम ठप पड़ गए हैं तथा कारोबार पर गंभीर असर पड़ा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित