धमतरी , अक्टूबर 08 -- ) छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के जंगलों और खेतों तक सीमित रहने वाले हाथी अब शहर की गलियों तक पहुंचने लगे हैं। दो दिन पहले एक दंतैल हाथी देर रात शहर के भीतर आ गया, जिसके बाद शहर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही वन विभाग, पुलिस और प्रशासन की टीमों ने मौके पर पहुंचकर रातभर हाथी को शहर के बाहर खदेड़ने की कोशिश की। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हाथी को देखने और उसके साथ फोटो व सेल्फी लेने के लिए पहुंच गए। लोगों की यह लापरवाही न केवल उनके लिए बल्कि पूरे अभियान के लिए भी खतरा बन गई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित