धमतरी , दिसंबर 10 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर के आमा तालाब रोड स्थित एसएमएफ़जी ग्राम शक्ति बैंक में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने बैंक का शटर तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपए की चोरी को अंजाम दिया। घटना का पता बुधवार सुबह उस समय चला जब कर्मचारी रोजाना की तरह ड्यूटी पर पहुंचे और बैंक का शटर टूटा मिला।
बैंक कर्मचारियों ने देखा कि अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे भी टूटे हुए थे, वहीं आसपास लगे कैमरों में एक संदिग्ध व्यक्ति घटना से पहले कैमरे से छेड़छाड़ करते हुए कैद हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही धमतरी सीएसपी, साइबर सेल, कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एफएसएल टीम और खोजी स्वान ने भी स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस अज्ञात आरोपी की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और व्यवसायियों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित