धमतरी, अक्टूबर 06 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर से लगे रुद्री गांव की बस्ती में सोमवार सुबह एक दंतैल हाथी के पहुंचने से हड़कंप मच गया।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथी पीएमजीएसवाई कार्यालय के सामने तक पहुंच गया, जो जिले के प्रमुख प्रशासनिक इलाके में स्थित है। इसी क्षेत्र में कलेक्टर, एसपी और कई वरिष्ठ अधिकारियों के आवास भी हैं। हाथी के अचानक घुस आने से लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सायरन बजाकर हाथी को खदेड़ने का प्रयास किया। फिलहाल किसी तरह के जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।
उन्होंने बताया कि हाथी जंगल से भटककर बस्ती की ओर आ गया था। उसे सुरक्षित दिशा में वापस भेजने के लिए टीम लगातार प्रयासरत है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित