धमतरी, सितंबर 28 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी शहर में आवारा कुत्तों का बधियाकरण अभियान सोमवार से शुरु किया जाएगा।

धमतरी में लगभग दस हज़ार से अधिक आवारा कुत्ते हैं, जिनमें कई मोहल्लों में तीस से ज़्यादा कुत्तों का झुंड एक साथ देखा जा सकता है। रात के अंधेरे में अकेले घर से निकलना मुश्किल हो गया है। अब तक कुत्तों के हमलों से कई लोग घायल भी हो चुके हैं, जिससे नागरिकों में नाराजगी और भय का माहौल है।

नगर निगम ने कुत्तों के बधियाकरण का काम हरियाणा की एक एजेंसी को सौंपा था, लेकिन जगह की कमी और एजेंसी की सुस्ती के कारण यह काम लंबे समय से अटका हुआ था। नगर निगम ने एजेंसी को नोटिस जारी कर कड़ी चेतावनी दी है कि यदि कार्य समय पर शुरू नहीं हुआ तो एफडीआर राजसात करने के साथ-साथ एजेंसी को ब्लैकलिस्ट भी किया जाएगा।

एजेंसी के डायरेक्टर ने जानकारी दी है कि कुत्तों का सर्वे शुरू हो चुका है और कल से बधियाकरण अभियान की शुरुआत कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित