धमतरी , दिसंबर 21 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आईसक्रीम की डीलरशीप दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 20 लाख रुपये की ठगी का मामला आज सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर कोतवाली थाना पुलिस ने अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविवार को पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर के अमलतासपुरम कॉलोनी निवासी शिव अग्रवाल का संपर्क एक अज्ञात मोबाइल नंबर धारक से हुआ था। आरोपी ने स्वयं को एक प्रतिष्ठित नेचुरल कंपनी से जुड़ा बताते हुए आईसक्रीम की डीलरशीप देने का झांसा दिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित