धमतरी , अक्टूबर 29 -- छत्तीसगढ में धमतरी जिले के माकरदोना गांव में हाल ही में हुई युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने बीती शाम खुलासा कर दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस ने ससुर और दामाद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने अवैध संबंध के शक में युवक की चाकू मारकर हत्या की थी।
जानकारी के अनुसार, शनिवार को केरेगांव थाना क्षेत्र के ग्राम माकरदोना में एक युवक का शव बरामद हुआ था, जिसकी पहचान मगरलोड के ग्राम झूरातराई निवासी भानू मंडावी के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि भानू गांव में मड़ई कार्यक्रम देखने आया था, इसी दौरान उसकी हत्या कर दी गई। घटना के बाद जब युवक का शव गांव की बस्ती में मिला तो इलाके में सनसनी फैल गई थी।
प्राथमिक जांच में हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका था, लेकिन केरेगांव थाना प्रभारी टूमन लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्यों के आधार पर जांच आगे बढ़ाई। संदेह के आधार पर पुलिस ने मुकेश विश्वकर्मा और उसके ससुर दुर्जन विश्वकर्मा को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने हत्या की बात स्वीकार की।
पुलिस के अनुसार, आरोपी मुकेश को अपनी पत्नी और मृतक के बीच अवैध संबंध का संदेह था। इसी शक में ससुर-दामाद ने युवक को मेले के दौरान साथ घूमते देखा और गुस्से में आकर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित