धमतरी , नवंबर 15 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला मुख्यालय में शनिवार को लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के कार्यपालन अभियंता (ईई) संतोष नेताम का आकस्मिक निधन हो गया।

जानकारी के अनुसार वह अपने सरकारी आवास में बेहोशी की हालत में मिले, जिसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने गहन जांच के बाद संतोष नेताम को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही विभागीय अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे।

मृत्यु के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह सामने आएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित