धमतरी, अक्टूबर 17 -- ) छत्तीसगढ़ के धमतरी नगर निगम के एक कर्मचारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद अब पार्षदों ने उसके खिलाफ खुला मोर्चा खोल दिया है। पार्षदों ने महापौर को लिखित शिकायत सौंपते हुए कर्मचारी सुनील सालुंके के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से जांच और कार्रवाई की मांग की है।
इस मामले में गुरुवार को शिकायती पत्र पार्षदों ने महापौर को दिया जिसकी जानकारी शुक्रवार को साझा की गई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले इसी कर्मचारी के खिलाफ एक नागरिक ने भी शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोपी कर्मचारी पर अतिक्रमण न तोड़ने के एवज में 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था।
इस पूरे मामले पर महापौर ने स्पष्ट कहा है कि नगर निगम में भ्रष्टाचार किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित