धमतरी , जनवरी 28 -- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला अदालत को बुधवार बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिये मिलने पर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
प्राप्त ई-मेल में जहर बम फोड़ने जैसी गंभीर बातों का उल्लेख किया गया है। खास बात यह है कि धमकी भरा यह ई-मेल हिंदी भाषा में लिखा गया है और सीधे जिला अदालत की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया।
सूचना मिलते ही धमतरी पुलिस तत्काल हरकत में आई और पूरे जिला अदालत परिसर की घेराबंदी कर खाली कराया गया। इसके बाद बम निरोधक दस्ते की मदद से परिसर के हर कोने की सघन जांच कराई गई। जांच के दौरान हालांकि कोई भी संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रथम दृष्टया यह ई-मेल फर्जी प्रतीत हो रहा है लेकिन किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतते हुए जिला अदालत की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अदालत परिसर और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।
धमतरी पुलिस द्वारा ई-मेल भेजने वाले की पहचान और स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच अभी जारी है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित